अब Facebook Group ज्वाइन करने के लिए दे टेस्ट !

फेसबुक किसी भी परिभाषा का मोहताज नहीं है. फेसबुक साइबर फ्रॉड व हैकर जैसे कई लोगो से घिरा रहता है. इस सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के जुड़े होने के इरादे को जान पाना मुश्किल है.

इसी के चलते आपने काफी सारे ग्रुप देखे होंगे. फेसबुक ने आपने ग्रुप को सिक्योर बनाने के लिए कुछ नये फीचर्स दिए है. जिसके माध्यम से ग्रुप के एडमिन को पता चल पाये की किसी यूजर के ग्रुप को जीव करने के उद्देश्य को बताता है.

इस तरह से ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए आपको एक टेस्ट देना होगा, जिसमे यूजर को 3 सवालो का जवाब देना होगा. उसके बाद ही वह यूजर ग्रुप का हिस्सा बन पायेगा. इन सवालो के तैयारी करने की जिम्मेदारी एडमिन की रहेगी . वैसे हालही कि खबरों के मुताबिक फेसबुक पर फेक अकाउंट को हटाने के लिए काफी सारे कदम उठा चूका है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

SBI Buddy ई-वॉलेट के लिए ध्यान में रखने योग्य बातें !

SBI Buddy के ई वॉलेट से पैसे निकाल पायेगे!

कपिल मिश्रा रविवार को AAP का ऐसा खुलासा करने जा रहे जो दिल्ली के जनता को हिलाकर रख देगा

 

Related News