1. शादी से पहले : रंग दे तू मोहे गेरुवा. शादी के बाद : आटा पीसा ला गेहूं का. 2. ओह !! . . . दरअसल अदनान सामी ने जो "ऐसे वैसों को दिया है, कैसे कैसों को दिया है" कहा था... . वो इन सम्मान लौटाने वालो के बारे में ही कहा था? 3. रागा : और भाइयों 2016 से साल में सिर्फ 11 महीने ही होंगे पत्रकार : क्यों....?? रागा : वो इसलिय क्योंकि हम मार्च निकाल रहे है. पत्रकार : वाह पप्पू. 4. अभी मेरी ताकत से तुम वाकिफ नहीं हो . . वो Apple कम्पनी के सेब के बटका मेने ही भरा था. 5. History देश का चरित्र बताती है, और Browser History आदमी का… 6. आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर, . . किसी और का फोन लगा दें. 7. कल बाथरूम में पड़ोसन गाना गा रही थी "कुण्डी ना खड़काओ राजा सीधे अंदर आओ राजा..." . . आज …राजा जेल मे है, और उसपे धारा 376 लगी हुई है. 8. सिर्फ अभिताभ और जया ही अपने बेटे को बचपन में सही शिक्षा देते थें.. "Abhi" पढाई कर लो फिर... बाद में जीवनभर "ऐश" है. 9. एक पार्टी में एक सुन्दर सी लड़की एक लड़के के पास गई. लड़की : Excuse me...मेरे एक हाथ में प्लेट है और... दूसरे हाथ में गिलास, आप प्लीज़ मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा देंगे. . लड़का : हां...हां, क्यों नहीं? क्या चीज़ हटानी है...?? लड़की : अपनी कुत्ते जैसी नज़र. यहाँ है चलती फिरती लाइब्रेरी, जाने टूटे दिलों के लिए शायरियां ज़िन्दगी पर शायरी