लाफ्टर की भरमार

1. डॉ. : जब तुम तनाव में होते होतो क्या करते हो ? मरीज : जी, मंदिर चला जाता हूँ. डॉ. : बहुत बढ़िया, शाबाश. ध्यान-व्यान लगाते हो वहां जाकर? मरीज : जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूँ. फिर उन्ही लोगों को परेशान होते हुए देखता रहता हूँ.

2. VIVO & OPPO  के अगर TV पर एड ब्रेक्स आने लगे तो सोचो किस तरह से आएंगे. दूध सी सफेदी Photo Editing आये,काली-काली लडकियां भी खिल खिल जाए.

3. हिंदी, दुनिया की सबसे प्रैक्टिकल भाषा है. अंग तक का नामकरण, अंग की उपयोगिता पर निर्भर करता है. छू लो तो चरण, अड़ा दो तो टांग, कुल्हाड़ी पर मारना हो तो पैर, बढ़ा दो तो कदम, चिन्ह छोड़ दो तो पद, फूलने लगे तो पाँव, प्रभु के हो तो पाद, बाप की हो तो लात, घुंघरू बाँध दो तो पग, खा लो तो टंगड़ी. इतनी यूज़र फ्रेंडली भाषा - न देखी होगी, न सुनी होगी लेकिन हमने आपको पढ़ा तो दी है.

4. एक बहुत ही मासूम सा सवाल मेरे दिमाग में कुंडली मारे बैठा है, समझ आ रहा पुछु या नहीं. चलो पूछ ही लेते हैं. सवाल : ये जो डिनर सेट होता है न, क्या उसे लंच के वक़्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं...??

डॉक्टर बेटे!

मनोरंजन

शराबी

Related News