वॉर्न ने अश्विन की हरकत को बताया शर्मनाक और खेलभावना के विपरीत

जयपुर : ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड दूत शेन वॉर्न ने आईपीएल के मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करने वाले आर. अश्विन की कड़ी निंदा करते हुए उनकी हरकत को शर्मनाक और खेलभावना के विपरीत करार दिया। बटलर आईपीएल के इतिहास में 'मांकड़िंग' के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने। 

धोनी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या है पूरा माजरा

वार्न ने किया कुछ ऐसा ट्वीट 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बटलर कल उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे, जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग से आउट किया। उस समय रॉयल्स जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन बटलर के आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया और टीम 14 रन से हार गई। वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा, 'बतौर कप्तान और बतौर इंसान अश्विन ने निराश किया। सभी कप्तान आईपीएल को खेलभावना से खेलने के करार पर हस्ताक्षर करते हैं। उस समय अश्विन गेंद डालने नहीं जा रहे थे तो वह डैड गेंद होती। अब बीसीसीआई को देखना है क्योंकि इससे आईपीएल की अच्छी छवि नहीं बन रही। 

आज से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में सिंधु और श्रीकांत पर होगा भारत की उम्मीदों का दारोमदार

इसे बताया शर्मनाक हरकत  

इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'अश्विन की हरकत शर्मनाक थी और मैं उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेगा।’ उन्होंने लिखा, ’टीम के कप्तान होने के नाते आपको मिसाल बनना चाहिए कि टीम कैसे खेले। इस तरह की शर्मनाक और गिरी हुई हरकत करने की क्या जरूरत थी। अब माफी मांगने का समय भी निकल चुका है। आप इस हरकत के लिए याद रखे जाओगे।

फिंच बने ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज

जल्द फिट होंगे बुमराह, चोट में हो रहा है सुधार

यूरो कप : क्वालिफायर में क्रोएशिया को मिली हंगरी से हार

Related News