बरखा दत्त के पिता की कोरोना से मौत, पत्रकार बोलीं- मैं नाकाम हो गई

नई दिल्ली: पत्रकार बरखा दत्त के पिता एसपी दत्त की कोरोना से मौत हो गई। मंगलवार को बरखा दत्त ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। वह एयर इंडिया के अधिकारी रह चुके थे। बरखा दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने वादा किया था कि उन्हें दो दिन में घर ले आऊंगी, किन्तु मैं अपना वादा नहीं निभा पाई। मैं नाकाम रही।

बरखा दत्त ने परिवार के साथ एक तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘सबसे दयालु और प्यारे इंसान मेरे पिता आज सुबह कोरोना की जंग हार गए और उनका देहांत हो गया। जब मैं उनकी इच्छा के खिलाफ उन्हें अस्पताल ले जा रही थी तो वादा किया था कि दो दिन में घर वापस ले आऊंगी, मगर मैं अपना वादा पूरा नहीं कर पाई। मैं नाकाम हो गई। उन्होंने हमसे किया गया कोई वादा कभी नहीं तोड़ा।’

बरखा दत्त ने आगे लिखा कि, ‘मेरे पिता के आखिरी शब्द थे, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं, मेरा उपचार करवाओ।’ मैं मेदांता के सभी डॉक्टरों, नर्सों, वॉर्ड स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और ऐंबुलेंस ड्राइवर का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने काफी मेहनत की। उन्हें अविष्कार बहुत पसंद था। वह अपने ग्रैंडचिल्ड्रन के लिए ट्रेन बनाते थे, हवाई जहाज बनाते थे।

 

आईसीटी उद्योग विशेषज्ञ मनोज चुघ ने वेहेरे बोर्ड के सलाहकार के रूप में संभाला कार्यभार

निगेटिव आई उमर अब्दुल्ला की कोरोना वायरस की रिपोर्ट्स

ओप्पो और वीवो का बड़ा फैसला, ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 2 करोड़ रुपये देंगे दान

Related News