अफगानिस्तान : पत्रकारों पर आतंकबादियों ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी,अब भी आतंक की चपेट में आज कोई भी देश आतंकबाद की चपेट से बच नहीं पा रहा है. चाहे वह अमेरिका हो या चीन और भारत हो, या फिर खुद आतंक को जन्म देने वाला देश पकिस्तान हो. कोई भी आतंकबाद के चपेट में आने से नहीं बच सका. और आज पूरा विश्व इस समस्या से जूझ रहा है. हम आपको बता दे कि हाल ही में पकिस्तान के पडोसी मुल्क अफगानिस्तान में एक रेडिओ और टीवी चैनल कार्यालय पर आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसमे कई लोगो के घायल होने की खबर सामने आयी है. तथा कई टीवी पत्रकार अभी भी आतंकियों को गिरफ्त में है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कुछ बन्दुक धारी आतंकी अचानक अंदर घुस गए और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे पूरी बिल्डिंग में भगदड़ मच गयी. फिलहाल इन आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में कही किसी की जान तो नहीं गयी या फिर ये आतंकियों की संख्या कितनी है. जब कलेक्टोरेट मे पानी के टैंक मे निकली छिपकली, तो कैसा स्वच्छ इंदौर सामने आया लालू यादव और शहाबुद्दीन की बातचीत का वीडियो महाराष्ट्र में दाल बन गयी मध्यप्रदेश की प्याज और टमाटर हार के बाद भगवा रंग को लेकर योगी सरकार के खिलाफ शुरू हो गए अखिलेश मोदी सरकार अब बल्ब के बाद अब आपको देंगी AC की सौगात