नड्डा की ताजपोशी पड़ सकती है पीएम मोदी के कार्यक्रम पर भारी, जानिये क्या है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर जेपी नड्डा की ताजपोशी भारी पड़ती दिख रही है। इसके अलावा  20 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत अधिकांश मंत्री दिल्ली जा रहे हैं। 20 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कुछ दिन पहले तक मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों का सूबे के किसी न किसी ग्रीष्मकालीन स्कूल में बच्चों के साथ बैठकर कार्यक्रम देखने की योजना थी लेकिन इसी दिन नड्डा की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर होने वाली ताजपोशी के चलते सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम धरे रह गए हैं। अब मुख्यमंत्री सहित कोई भी मंत्री स्कूलों में शामिल नहीं रहेगा। इसके अलावा, पीएम मोदी से संवाद करने को हिमाचल से दस विद्यार्थियों का दल शनिवार को हिमाचल से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है।

परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों का तनाव दूर करने को 20 जनवरी को पीएम मोदी टिप्स देंगे। ‘परीक्षा पर चर्चा’ का ग्रीष्मकालीन स्कूलों में लाइव प्रसारण हो सकता है । कार्यक्रम दिखाने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर नहीं ले जाया जा सकता है । स्कूलों में ही टीवी-रेडियो और इंटरनेट का इंतजाम किया जा सकता है । सर्दियों की छुट्टियां मना रहे शीतकालीन स्कूलों के विद्यार्थियों को भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिखाने के लिए शिक्षकों के माध्यम से बच्चों से संपर्क किया जा रहा है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की स्कूलों में ड्यूटियां लगा दी गई हैं।

इन विद्यार्थियों का हुआ है चयन केंद्रीय विद्यालय मंडी के जमा एक कक्षा के छात्र दक्ष, तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा कांगड़ा की दसवीं की रितिका, डीएवी एसजेवीएन स्कूल दत्त नगर शिमला की जमा दो की वंशिका शर्मा, डीएवी अंबोटा ऊना के नौवीं के तुषार ठाकुर, लोरेटो कान्वेेंट ताराहॉल शिमला की जमा एक की प्रियाल शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की दसवीं की दृष्टि चौहान, डीएवी पालमपुर जिला कांगड़ा के जमा दो कक्षा के शिवांश सरोच, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट कांगड़ा के दसवीं के आयुष भगरोटा, एमसीएम डीएवी पब्लिक स्कूल बागनी कांगड़ा की दसवीं की अंकिता शर्मा और सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल कसौली सोलन की जमा दो कक्षा की तृप्तास का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है। 

IIT में सीट बढ़ने पर बीटेक समेत अन्य यूजी कोर्सेज में भी अवसर

क्या आपको भी है वैलेंटाइन से जुड़ी सेक्स टिप्स का इंतज़ार...

राजस्थान में सूर्य ग्रहण देखने वाले बच्चों की आँखे हुई ख़राब, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Related News