जेपी नड्डा ने किया 'दीवार लेखन’ का शुभारंभ, बोले- 'देश को आगे बढ़ाएं, फिर से मोदी सरकार बनाएं'

नई दिल्ली: दिल्ली में आज सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम के शुभारंभ के चलते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रतीक ‘कमल’ को रंगा। इस के चलते जेपी नड्डा का कहना है, आज से ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ के नारे के साथ हमारा देशव्यापी ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम आरम्भ हो गया है। भारत के लोगों से हमारी अपील है कि वे फिर से मोदी सरकार बनाएं। देश को आगे बढ़ाएं, देश में स्थिरता और स्थिर सरकार की आवश्यकता है। इसलिए इस ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम के जरिए हम भारत के लोगों से ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ की अपील करते हैं।

इसमें सीएम से लेकर मंत्री, सांसद,विधायक और पार्टी के सभी नेताओं को जुटने के लिए कहा गया है।  हालांकि अभियान का आरम्भ बीजेपी ने 5 जनवरी से कर दी है। जिसके तहत राज्य के अलग-अलग भागों में सभी नेताओं ने दीवार लेखन का काम किया। दीवार लेखन के माध्यम से बीजेपी जनता में लोकसभा चुनाव का माहौल तैयार कर रही है। दीवार पर कई प्रकार के नारे लिखे जा रहे हैं तथा बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को चित्रित किया जा रहा है। नारों में सबसे प्रमुख नारा “तीसरी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार” है जो हर बूथ की दीवार पर लिखा जाएगा।

वही इनमें केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ आगामी चुनावों को लेकर जनता से किए जाने वाले वादे भी हैं तथा पार्टी के स्वयं से किया संकल्प भी हैं। लिहाजा हर कार्यकर्ता को इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है तथा इसमें लिखे संदेशों को आगे बढ़ाते हुए जन जन तक पहुंचाना है।

इंदौर के MY अस्पताल में डॉक्टरों की 'गुंडागर्दी', मरीज के साथ आए 12 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई, वीडियो बना रहे शख्स को भी किया घायल

भारत में इन जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं, इन लोगों को नहीं बनाना चाहिए प्लान!

टाइगर जिन्दा है..! जयराम रमेश को 2024 में कांग्रेस की जीत का भरोसा, बोले- इतिहास खुद को दोहराएगा

Related News