नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज मंगलवार (13 अगस्त) को अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और SEBI अध्यक्ष माधबी बुच के खिलाफ उसके आरोपों को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, "आज हमने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई। हमने देश में इस समय हो रहे सबसे बड़े घोटालों में से एक- हिंडनबर्ग खुलासे, अडानी और सेबी से जुड़े घोटाले पर चर्चा की। हमने जेपीसी की मांग की है।" वेणुगोपाल ने आगे कहा कि अगर कोई कांग्रेसी इसमें शामिल है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए। हम उस जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। अगर INDIA गुट की पार्टियों की ओर से कोई साजिश है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए। वे (केंद्र सरकार) जांच से क्यों भाग रहे हैं? ED को दोबारा भेजकर हमें धमकाएं नहीं। इन ईडी वालों को समझना होगा कि वे सरकार का हथियार नहीं हैं।" केसी वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि बैठक में उन्होंने बांग्लादेश विरोध मुद्दे पर भी चर्चा की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि, "हमने भारत सरकार से बिना किसी देरी के पूरे देश में जाति जनगणना की मांग दोहराई है। हमने पहले ही वायनाड आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। हमने उत्तराखंड, हिमाचल और पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य हिस्सों में हुई प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा की। बांग्लादेश मुद्दे के संबंध में, भारत सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर लक्षित हमलों को रोकने और उन्हें सुरक्षा, सम्मान और सद्भाव का जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए एक बैठक बुलाई थी।" कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि जिस तरह से नए खुलासे हुए हैं, उससे यह और भी जरूरी है कि JPC का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि, "हमने अडानी महाघोटाले के संदर्भ में जेपीसी की मांग दोहराई है। केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना करानी चाहिए। संविधान के अनुसार, जाति जनगणना की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय से संबंधित संविधान के प्रावधानों का अनुपालन और सम्मान किया जाना चाहिए।" हिंडनबर्ग की रिपोर्ट उठाकर शेयर बाजार में खलबली मचा रहे राहुल गांधी ! खुद ने मार्केट में लगा रखे हैं 5 करोड़, कमा रहे मुनाफा लेडी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में सख्त हुआ हाई कोर्ट, बंगाल सरकार को लगाई फटकार, CBI को सौंपी जांच कांग्रेस ने फिर दोहराई जाति गिनने की मांग, SEBI-अडानी मामले में खड़गे ने मोदी सरकार को घेरा