छोटे से क्राइम की जज ने दी इतनी बड़ी सजा, जेल में तीन साल तक करना रहेगा ऐसा काम

दुनियाभर से हर दिन कई ऐसी खबरें आती हैं, जो लोगों को सोचने और समझने के लिए मजबूर कर देती हैं. साथ ही बता दें कि अमेरिका के ओरेगॉन प्रांत से भी एक ऐसी ही खबर मिली है. यहां एक जज ने आरोपी को अनोखी सजा दी है. यहां आरोपी को घृणा करने के अपराध में सजा मिली है और पूरा मामला जानकर आप भी हैरत में पड़ ही जाएंगे 

दरअसल, बात यह है कि एंड्रयू रामसे नाम के एक शख्स ने हरविंदर सिंह डोड को धमकाया था और उन पर हमला भी उसने कर दिया था. इसके बाद कोर्ट में पेश दस्तावेजों की माने तो डोड ने बिना पहचान-पत्र दिखाए रामसे को सिगरेट बेचने से भी मना कर दिया था. 

मैरियन काउंटी के जज लिंडसे पार्ट्रिज ने इस मामले में एंड्रयू रामसे को दोषी पाया है और सिख धर्म का अध्ययन करने की सजा उसे मिली है. 25 साल के एंड्रयू रामसे को कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा भी सुनाई है और यह अपने आप में एक अलग ही तरह की सजा का मामला है. वहीं एक बयान में अमेरिका के 'द सिख कोलिशन' ने बताया कि रामसे ने 14 जनवरी को हरविंदर सिंह डोड को धमकाने और उन पर हमला करने का जुर्म कबूल किया गया था, इसके बाद से यह सजा मिली है. इतना ही जानकारी के मुताबिक, जज ने रामसे को जून में होने वाले सालाना सिख परेड में भी शामिल होने के लिए कहा है. 

 

इस शख्स ने इंसानों के लिए नहीं, मधुमक्खियों के लिए खोला McDonald रेस्टोरेंट

दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को दिए खास सरप्राइज, दहेज़ में दी ये खास चीज़

4600 टॉय से सजाई इस शख्स ने अपनी महंगी जैगुआर

VIDEO : 40 साल पुराने गाने पर झूमीं ये लडकियां, दिला देंगी अमिताभ-जीनत की याद

Related News