इंसान हो या कोई जानवर ,हर कोई माँ बनता है और हर कोई अपने बच्चे से प्यार भी करता है। और अगर किसी के बच्चे नही हो, तो ये वो ही जान सकता है की उसे दुसरो के बच्चों से कितना प्यार होगा। अपने बच्चे के लिए प्यार भले ही ज्यादा हो लेकिन किसी और के लिए भी हमारे मन में नफरत नही होती। हम उसे भी प्यार की नज़रों से देखते हैं। जिसे हम शायद इंसानियत कहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे सुन कर या देख कर आप नही हैरान रह जायेंगे। दरसल,हम बात कर रहे हैं ,भवानी जिले के कनेटी गांव में रहने वाली जूली नाम की एक फीमेल डॉग के बारे में। जिसने एक बिल्ली के बच्चों को तब गोद लिया जब उनकी माँ उन्हें छोड़ कर चली गई। जूली के अपने मालिक के साथ जब घर आ रही थी तो उसके मालिक नरेंद्र कुमार ने बताया कि जब वो घर लौटे तो उनके घर में बच्चों को जन्म दिया है। लेकिन उसके बाद बिल्ली और उसके चार बच्चों की मौत हो गई। तबसे ही जूली उन दो बचे हुए बच्चों का ख्याल एक माँ की तरह रख रही है। जानिये अस्थि विसर्जन का वैज्ञानिक और पौराणिक कारण दूध में पानी मिला कर, डेढ़ साल में बन गए करोड़पति यहाँ किसी की मृत्यु पर होता है त्यौहार जैसा जश्न अपने हनीमून को बनाएं और भी बेहतर, चुने ये Honeymoon Destination