दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्डकप खिलाड़ी शुभमन गिल दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बताए रास्ते पर चलना चाहते हैं. द्रविड़ भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच हैं. शुभमन के मुताबिक, राहुल ने उनसे कहा है कि अब तैयारी मानसिक तौर पर करना है और हर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना है. 18 साल के शुभमन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने को तैयार हैं. शुभमन ने बताया कि , "हम सभी उनसे(द्रविड़) बात करते थे. टूर्नामेंट के बाद जब हम सभी खिलाड़ी अलग हो रहे थे, तब उन्होंने हमसे बात की थी. उन्होंने हर किसी से निजी तौर पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि यहां अब हमें मानसिक तौर पर और तैयारी करनी होगी. जब आप उच्च स्तर पर जाते हैं तो थोड़ा अंतर होता है और यह सबसे ज्यादा दिमाग में होता है. अब यह मानसिक खेल की बात है. द्रविड़ सर ने हमसे कहा था कि हर किसी के पास योग्यता होती है, लेकिन आप किस तरह से अपने आप को बड़े मंच के लिए मानसिक तौर पर तैयार करते हैं, इस बात पर काफी कुछ निर्भर करता है." बता दें कि " शुभमन विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे. उन्होंने विश्व कप में पांच मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 112.38 रहा था. उन्हें उनकी शानदार औसत के लिए यूथ क्रिकेट में जूनियर डॉन ब्रेडमैन कहा जाता है. तीसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के हाथ में विश्व सीरीज मुक्केबाजी में चमके भारतीय मुक्केबाज आईपीएल खोलेगा अश्विन की वनडे और T-20 की राह