डायनासोर ने फेल किया परमाणु, वेडिंग की बर्बाद

डायनासोर को खतरनाक जानवर माना जाता है। असलियत में विलुप्त हो चुके इस प्राणी का जलवा सिल्वर स्क्रीन पर खूब चल रहा है। डायनासोरों की दुनिया दिखाने वाली हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड : फॉलन किंगडम' के जलवे के सामने वीरे दी वेडिंग, परमाणु : द स्टोरी आॅफ पोखरण फेल नजर आ रही हैं। 

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई जुरासिक वर्ल्ड... ने अपने पहले हफ्ते में ही 60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। खबरों के अनुसार, भारत में बिना किसी निवेश के भी जुरासिक वर्ल्ड... काफी सफल रही। इसके सामने वीरे दी वेडिंग और परमाणु... दोनों फेल होती नजर आ रही हैं। वीरे दी वेडिंग की दूसरे हफ्ते की कमाई केवल 18 करोड़ रुपये रही। इस फिल्म का अब  तक टोटल कलेक्शन 72 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु : द स्टोरी आॅफ पोखरण ने भी अपने तीसरे हफ्ते के बाद अब तक कुल 58 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

खबरों के अनुसार,  रजनीकांत की फिल्म काला को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में केवल 90 करोड़ रुपये कमा पाई है। इसकी लागत महंगी है, इससे लगता है कि इसके वितरकों को खासा नुकसान उठाना पड़  सकता है। 

शाहरुख को फैंस ने दिया ईद का तोहफा

Box Office Collection : पहले दिन ही रेस 3 ने पद्मावत,बागी और पैडमैन का तोड़ा रिकॉर्ड

Spoof Video :'छोटू की रेस 3' के सामने फीके पड़े सलमान

 

 

Related News