1- दिल के तार जुड़ गए हैं उससे बेवफाई ना होगी मुझसे उसकी भक्ति में ही सुकून हैं ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2- खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की शान हैं दिल में तिरंगे की जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 3- न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर उसके दिल में सभी समान हैं सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 4- क्या हिन्दू क्या मुस्लिम क्या सिक्ख क्या ईसाई मेरी माँ ने कहा था हम सब हैं भाई-भाई. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 5- ना जियों धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही हैं धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 6- बचपन का वो भी एक दौर था गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 7- वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना देश हैं कीमती उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना| गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 8- खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 9- भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें, भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 10- ना जियो घर्म के नाम पर, ना मरों घर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियों वतन के नाम पर. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 11- कुछ नशा तिरंगे की आन है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! 12- इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! 13- फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी, जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! 14- प्यारा प्यारा मेरा देश । सजा-सँवारा मेरा देश । दुनिया जिस पर गर्व करे। नयाँ सितारा मेरा देश । चांदी -सोना मेरा देश । सफल सलोना मेरा देश । सुख का कोना मेरा देश । गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 15- चाँद में आग हो अम्बर क्या करे, सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे, मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा, कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 16- जहा प्रेम की भाषा है सर्वोपरि, जहा धर्म की आशा हैं सर्वोपरि ऐसा हैं मेरा देश हिंदुस्तान, जहाँ देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि। आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई! 17- मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश, अनेको में एकता का प्रतीक हैं मेरा देश चाँद गेरो की सुनना मुझे गवारा नही, हिंदी हो या मुस्लिम सभी का प्यारा हैं मेरा देश। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 18- हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो, और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब, जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 19- आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे क्योंकि भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 20- लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 26 जनवरी को तिरंगे के रंग में रंग सकते हैं आप, करें इन फैशन को फॉलो जानिए क्या कहते हैं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तीन रंग आखिर क्यों मनाते हैं गणतंत्र दिवस, जानिए इतिहास