नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है, और उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम सुझाया है। जस्टिस खन्ना इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं और उनका कार्यकाल मई 2025 में समाप्त होगा। जस्टिस खन्ना ने अपने कानूनी करियर की शुरुआत 1983 में वकील के रूप में की थी। CJI चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार को एक पत्र भेजा है जिसमें जस्टिस खन्ना को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी, जबकि जस्टिस खन्ना ने 18 जनवरी 2019 को सुप्रीम कोर्ट में अपनी नियुक्ति पाई थी। इससे पहले उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट और कई ट्रिब्यूनल्स में अपनी सेवाएं दी थीं। अगर जस्टिस खन्ना नवंबर में CJI का पद संभालते हैं, तो वे लगभग 6 महीने तक इस पद पर रहेंगे, क्योंकि उनका रिटायरमेंट 13 मई 2025 को निर्धारित है। नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (NALSA) की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके रिटायरमेंट की तारीख दी गई है। जस्टिस खन्ना के बाद, जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई अगले CJI बनने की दौड़ में हैं। उनके मई 2025 में यह पद संभालने की संभावना है। अगर वे CJI बनते हैं, तो वे देश के दूसरे ऐसे CJI होंगे जो अनुसूचित जाति से आते हैं। इससे पहले जस्टिस केजी बालकृष्ण पहले दलित CJI बने थे, जो 2010 में रिटायर हुए थे। जस्टिस गवई भी CJI बनने के बाद लगभग 6 महीने ही इस पद पर रहेंगे, क्योंकि उनका रिटायरमेंट 23 नवंबर 2025 को तय है। उनके बाद, जस्टिस सूर्यकांत के CJI बनने की संभावना है। 'हम भारत से संतुष्ट..', खालिस्तानी आतंकी पन्नू के मामले में खुश हुआ अमेरिका 99 रुपए में हर ब्रांड की शराब..! जानिए आंध्र प्रदेश की नई आबकारी नीति ? एक साथ हुई शख्स की दोनों पत्नियों की दर्दनाक मौत, चौंकाने वाला है मामला