CJI बनते ही एक्शन में जस्टिस यूयू ललित, 4 दिन में निपटा डाले 1800 से अधिक केस

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (जस्टिस UU Lalit) ने हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) का पदभार ग्रहण किया है। उनके CJI बनने के बाद शीर्ष अदालत ने महज चार दिनों में 1800 से अधिक मुकदमों का निपटारा कर दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किए गए एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए CJI यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के इस प्रदर्शन का विवरण दिया।

CJI ने वकीलों से कहा कि, 'मैं आपके साथ बीते चार दिनों में हुई एक बात शेयर करना चाहता हूं। हम जिन मामलों को सूचीबद्ध कर रहे हैं, वो मेरे कार्यभार संभालने से पहले के वक़्त की तुलना में बहुत ज्यादा हैं। मेरे महासचिव ने आंकड़े मेरे समक्ष रखे हैं। पिछले चार दिनों में न्यायालय द्वारा निपटाए गए मामलों की कुल तादाद 1293 थी।' मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1293 मामलों में से 493 का 29 अगस्त को निपटारा किया गया। बता दें कि बतौर CJI, यूयू ललित का यह सर्वोच्च न्यायालय पहला दिन था। इसके बाद 315 फैसले शुक्रवार (2 सितम्बर) को सुनाए गए। वहीं, मंगलवार और गुरुवार को शीर्ष अदालत ने क्रमश: 197 और 228 मामलों का निपटारा किया। गणेश चतुर्थी के चलते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का अवकाश रहा।

अपने संबोधन के दौरान CJI यूयू ललित ने जोर देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट दो दिनों के अंदर नियमित सुनवाई के 106 मामलों पर भी फैसला कर सकती है। नियमित सुनवाई के मामले तीन-न्यायाधीशों की बेंच के पास हैं, जिन्हें या तो व्यापक तर्क की जरूरत होती है या फिर वे सूचीबद्ध किए बगैर दशकों से ठंडे बस्ते में पड़े हैं।

अब एक साथ 2 कोर्स कर सकेंगे छात्र.., जानिए UGC की नई गाइडलाइन्स में क्या-क्या सुविधा ?

जुर्म की हसीना.., यूपी पुलिस ने जब्त की 'लेडी डॉन' की 2 करोड़ की संपत्ति

बदायूँ स्थित जामा मस्जिद के प्राचीन शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट में सबूत भी पेश

Related News