मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ आज से सिंधिया का सत्याग्रह

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर तीन बजे भोपाल शहर के टीटी नगर दशहरा मैदान में सत्याग्रह शुरु करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले कल सिंधिया को मंदसौर जाने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था. सिंधिया को मंदसौर में नहीं जाने दिया गया. इसको लेकर सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में हिटलरशाही का दौर चल रहा है.

गौरतलब है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10.30 बजे मंदसौर जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान यहाँ पर मृत किसानों के परिवार से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान फायरिंग में 5 किसानों की मौत हो गई थी, जिसके बाद माहौल काफी गरमा गया था और आंदोलन ने हिंसा रुप ले लिया था.

इसके बाद विरोध को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उपवास भी करना पड़ा था. शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हिंसा के लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की साजिश से आंदोलन हिंसक हुआ है. उन्होंने करीब 27 घंटे के बाद अपना उपवास तोड़ा था.

शिव'राज' में 24 घंटे में 3 किसानों ने की आत्महत्या, मंदसौर जाएंगे मुख्यमंत्री

मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल नीमच में गिरफ्तार

बैंकरों का आरोप, जानबूझकर किसान कर्ज नहीं चुकाते

Related News