गूगल जब भी अपना डूडल बदलता है तब यह बात तो तय होती है कि किसी ख़ास का जन्मदिन है या फिर किसी ख़ास के मरने के बाद उसे याद किया जा रहा हैं. आज भी गूगल ने अपना डूडल बदला है और आज डूडल भारत के पहले सुपरस्टार कुंदन लाल सहगल (K.L. Saigal) को समर्पित किया गया है. आप सभी को बता दें कि कुंदन लाल सहगल (K.L. Saigal) हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन गायक थे और उनका जन्म 11 अप्रैल, 1904 को हुआ था. आज उनका 114वां जन्मदिन हैं जिस मौके पर गूगल ने डूडल बदलकर उन्हें याद किया हैं. आप सभी को याद ही होगा कि कुंदन लाल सहगल को पहले के समय में गायकी का सुपरस्टार कहा जाता था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'देवदास' से की थी. इन्होने सबसे पहले रेलवे टाइमकीपर के तौर पर काम किया और उसके बाद रेमिंगटन टाइपराइटर कंपनी में टाइपराइटर सेल्समैन के तौर पर काम करने लगे. इस काम को छोड़ने के बाद उन्होंने होटल मैनेजर का काम संभाला और उसके बाद फ़िल्मी दुनिया में नजर आए. करियर की शुरुआत इन्होने सिंगर के रूप में की और इन्होने बंगाली, हिंदी दोनों ही फिल्मों के गाने गाये. सहगल अपने समय में इतने ज्यादा लोकप्रिय थे कि सबसे फेमस रेडियो चैनल रेडियो सीलोन ने करीब 48 साल तक हर सुबह अपना एक कार्यक्रम सहगल के गानों पर ही आधारित रखा था. आज गूगल ने अपने डूडल को बदलकर उन्हें याद किया हैं. वीडियो: सदियों बाद भी जिन्दा है ये लाशें इस सैलून में लड़कियां न्यूड होकर ग्राहक को देती हैं सर्विस स्विमिंग पूल में कार पार्किंग करके चली गई महिला, गाड़ी के अंदर था पति और बच्चा