BigDog Red Chopper,दुनिया की सबसे बड़ी कस्टम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी पहली बाइक K9 रेड चॉपर-111 को लांच कर दिया है, इस बाइक कि कीमत 59 लाख रुपये है, बाइक के फोटोज आप गैलरी पर फोटो स्लाइड करके के देख सकते है, अमेरिका बेस्ड कंपनी बिग डॉग की भारत में नीव समर जेएस सोधी ने रखी है, इसके साथ ही यह कंपनी इंडियन फ्रेंचाइजी ईगल रेडर को भी कण्ट्रोल करती है, दुनिया कि सबसे बड़ी टूरिज़्म और रिटेल कि लक्जरी मोटरसाइकिल कंपनी है, भारत में इस बाइक के आगमन पर समर ने कहा है कि " हम काफी समय से प्लानिंग कर रहे थे कि भारत में कब वे अपनी बाइक प्रस्तुत करेगे और आज उनका सपना पूरा हुआ" इसके अलावा वो यह बताते है कि यह बाइक "यूनिक बाइक खरीदने वालो को काफी पसंद आएगी. इस क्रूज़र बाइक की अगर बात करे तो 1807CC का 45 डिग्री वाला V ट्विन इंजन है, जो S&S (साइकिल कंपनी जो V ट्विन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है) इस बाइक का वजन 304 किलोग्राम है. 15 फ़ीट लंबी यह मोटरसाइकिल को ग्राहक अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते है, इस बाइक के अंदर में स्टील से बने 41MM टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 250MM रियर टायर दिया गया है, जिससे की राइडर को बेहतरीन बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी. आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. जानिए कैसे रखे अपनी गाड़ी के टायर का ख्याल बजाज Dominar 400 की बिक्री में हुई वृद्धि, जानिए क्यो? मार्च के बाद बाइक और स्कूटर की कीमत होगी महंगी,जानिये वजह बाइक के दीवानों को अब बाइक खरीदना होगा और महंगा यामाहा का लक्ष्य बिक्री बढ़ाकर 10 लाख तक पहुचाना