आप सभी जानते ही होंगे कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन कालाष्टमी मनाई जाती है। ऐसे में आपको यह भी पता ही होगा कि यह दिन भगवान कालभैरव की पूजा के लिए समर्पित होता है। जी हाँ और इस वजह से इसे कालभैरव अष्टमी और भैरव अष्टमी भी कहा जाता है। इस महीने कालभैरव अष्टमी आज यानी 23 अप्रैल को है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन किये जाने वाले कुछ खास उपाय जो आपकी किस्मत को बदल सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में। कालभैरव अष्टमी के दिन करें ये उपाय- * आप चाहे तो प्रति गुरुवार कुत्ते को गुड़ खिला सकते हैं इससे किस्मत बदल सकती है। * रेलवे स्टेशन पर जाकर किसी कोढ़ी, भिखारी को मदिरा की बोतल दान करना चाहिए। * इस दिन सवा किलो जलेबी या किसी बुधवार के दिन भैरव नाथ को चढ़ाना चाहिए और कुत्तों को खिलाना चाहिए। * इस दिन या शनिवार के दिन कड़वे तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे विविध पकवान तलें और उसके बाद रविवार को गरीब बस्ती में जाकर बांट दें। * इस दिन या रविवार, शुक्रवार को किसी भी भैरव मं‍दिर में गुलाब, चंदन और गुगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं। * कहा जाता है इस दिन पांच नींबू, या पांच गुरुवार तक पांच नींबू भैरव जी को चढ़ाने चाहिए। * कहते हैं सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरव नाथ के मंदिर में बुधवार के दिन या फिर इस दिन चढ़ाने चाहिए। घर में नकारात्मक शक्तियां होने पर मिलने लगते हैं ये संकेत शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा दिलाता है इतने मुखी रुद्राक्ष 26 अप्रैल को है वरुथिनी एकादशी, इस विधि से करें पूजन