सोनीपत: प्रो कबड्डी लीग का काफ़िला अपने चौथे पड़ाव सोनीपत में है. यहाँ पर इंटर जोन मुकाबले चल रहे है. कल रात को सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स इंडोर स्टेडियम में मैच एक मैच खेला गया. मैच में घरेलु टीम हरियाणा ने जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच 27-27 से टाई हो गया. हरियाणा स्टीलर्स ने मुकाबले के अंत में जीता हुआ मैच लापरवाही के चलते गवा दिया, लेकिन बराबरी करने में कामयाब जरूर हो गए. टॉस जीत कर जयपुर पिंक पेंथर्स ने कोर्ट चुना. जिससे मुकाबले की पहली रेड करने का मौका हरियाणा स्टीलर्स को मिला, हरियाणा की तरफ से पहली रेड डालने के लिए कप्तान ने विकास को भेजा, लेकिन वे रेड में कामयाब नहीं हो पाए उनको जयपुर के मजबूत डिफेन्स ने लपक लिया, और मैच में पहला अंक अपने नाम किया. मुकाबले के 11 वे मिनिट में डू ऑर डाई रेड में दीपक दहिया ने जयपुर रेडर पवन को आउट किया. जिससे हरियाणा का स्कोर 8 हो गया, जयपुर अभी भी हरियाणा से 4 अंक पीछे चल रही थी. दूसरे हाफ के अंतिम समय में डू ऑर डाई रेड में मंजीत ने डबल लेग होल्ड कर सुरजीत सिंह को दबोचा जिससे स्कोर 25-25 की बराबरी पर आ गया इसके बाद दोनों टीमों ने दो-दो अंक जुटाए और मैच 27-27 से टाई हो गया. 'मुझे आराम नहीं ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना है' - रोहित शर्मा भारतीय टीम, चेन्नई पहुंची! कभी खेत में करता था काम, आज है प्रो-कबड्डी का सबसे महंगा खिलाड़ी कंगारुओं को कंगाल कर देगी तेज गेंदबाज शमी की ये रणनीति न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में