बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. सूत्रों की माने तो कादर खान का सोमवार शाम को कनाडा में निधन हो गया. 81 वर्षीय कादर अपने बेटे-बहु के साथ कनाडा में रहते थे. सूत्रों की माने तो बीती रात को कनाडा में सीनियर एक्टर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, बीती रात Mississauga में कादर खान को आखिरी विदाई दी गई. कादर खान को सुपुर्द-ए-ख़ाक करने से पहले उनकी बॉडी को मस्जिद में रखा गया था. यहाँ सभी ने उनके अंतिम दर्शन किए थे और साथ ही वहां पर नमाज और दूसरी आखिरी रस्में निभाई गई थीं जिसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया. जानकारी के लिए बता दें कादर खान को घुटने की बीमारी थी और इसका इलाज करवाने के लिए वो साल 2017 में कनाडा गए थे. उन्हें चलने में परेशानी थी साथ ही आखिरी समय में उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया था. कादर खान के परिवार के कई लोग कनाडा में ही रहते हैं. गंभीर बीमारी के चलते कादर खान को रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर BiPAP वेंटिलेटर पर रखा था. लेकिन सोमवार शाम को उनका निधन हो गया था. कादर खान के निधन से दुखी इस अभिनेता ने कहा- 'आखिरी समय में उनके साथ कोई नहीं था' कादर खान के निधन से सदमे में है उनकी ये एक्ट्रेस बेटी! इस फ़िल्मकार ने कादर खान को दिया गोविंदा और अमिताभ की सफलता का श्रेय