रांची: झारखंड के गिरिडीह में एक नाबालिग लड़की की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपितों ने 15 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद अधमरी हालत में उसे मरने के लिए कुएँ में फेंक दिया था। हॉस्पिटल ले जाते वक़्त नाबालिग ने दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कैफ अंसारी को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, उसके साथी आशिक अंसारी और फारूक अंसारी फरार बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना गिरिडीह जिले के बरनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली बैदापहरी गाँव की है। जिस इलाके में यह घटना हुई है, वो आदिवासी बहुल इलाका बताया जाता है। रविवार (28 मई 2023) की रात लड़की अपने परिवार संग एक बर्थडे पार्टी में गई हुई थी। वहाँ से लौटने के बाद सभी लोग घर आकर सो गए। मृतका भी अपनी दादी संग घर में सो रही थी। रात में जब दादी की नींद खुली, तो पोती गायब थी। इसके बाद परिजनों ने नाबालिग की खोजबीन शुरू की। अगले दिन सोमवार (29 मई) की सुबह परिजनों को मालूम हुआ कि उनकी बेटी पड़ोस के थोरिया गाँव में हातिम अंसारी के कुएँ में गिरी पड़ी है। ग्रामीणों ने इस बारे में पीड़ित परिवार को बताया था। जब लड़की को कुँए से बाहर निकाला गया, तो उसके कपड़े फटे हुए थे। वह हिल-डुल भी नहीं पा रही थी। सामूहिक बलात्कार और फिर रात भर पानी में रहने के बाद उसकी हालत अधमरी सी हो गई थी। वह केवल दबी आवाज़ में कैफ-कैफ बोल पा रही थी। परिवार वाले जब उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में लड़की ने दम तोड़ दिया। पीड़िता मरते-मरते कैफ का नाम कह रही थी और उसके कपड़े फ़टे हुए थे, जिसके चलते परिजनों ने गैंगरेप की आशंका जताई। सूचना मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस मौके पहुँची और पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने कैफ अंसारी को भी अरेस्ट कर लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद कैफ ने दो अन्य आरोपितों आशिक अंसारी और फारूक अंसारी के नाम उगल दिए। इसके साथ ही कैफ की निशानदेही पर पुलिस ने मृत लड़की का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। मृतका की माँ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 366A, 354D, 376 (3), 307, 302/34 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिवार वालों का कहना है कि कैफ ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बेटी का किडनैप किया और फिर सामूहिक बलात्कार करने के बाद मरने के लिए कुएँ में फेंक दिया। वहीं, गैंगरेप और हत्या की इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए लोगों ने बड़ी तादाद में बुधवार (31 मई 2023) को पैदल मार्च निकाला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा नेता मनोज सिंह और ग्राम प्रमुख रामू बैठा मृतक छात्रा के घर पर पहुँचे और उसके परिजनों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक नाबालिग की माँ बिरनी के एक स्कूल की सहायक अध्यापिका हैं। इस घटना पर झारखंड के पूर्व सीएम नेता बाबूलाल मरांडी ने भी आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'झारखंड के गिरिडीह जिले के बैदापहरी गाँव में एक हिंदू नाबालिग छात्रा के साथ मोहम्मद कैफ अंसारी और मोहम्मद आशिक अंसारी ने गैंगरेप किया और कुएँ में डाल दिया। छात्रा की मौत हो गई। उसके विरोध में आज लोगों ने मार्च निकाला। झारखंड पुलिस की असंतोषजनक कारवाई से लोगों में भारी नाराजगी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी तुष्टिकरण की मजबूरी से बाहर निकलिये। आरोपितों को कठोर सजा दिलवाने का इंतजाम कराइए।' 'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई'! दलित युवती ने दानिश खान के साथ क्या 'नरक' भोगा ? दम तोड़ने से पहले अंतिम वीडियो में सब बताया द बरेली स्टोरी: आनंद बनकर लड़की से मिला मोहम्मद आलिम, संबंध बनाकर उतारा वीडियो, फिर शुरू हुआ धर्मान्तरण और प्रताड़ना का घिनौना खेल निकिता तोमर, श्रद्धा, साक्षी..! राजधानी में 'लव जिहाद' से दम तोड़ती बेटियां, आखिर कब तक जिंदगियों से खेलते रहेंगे दरिंदे ?