दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मिले कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव के पद से दिया इस्तीफा

इंदौर: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद इंदौर एक सीट से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि, विजयवर्गीय को राज्य के मोहन यादव मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है।उन्‍होंने दिल्‍ली में पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रसाद नड्डा से मिलकर उन्‍हें अपना त्यागपत्र सौंपा और इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट डालते हुए जानकारी भी दी।

 

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा जी से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत 'एक व्यक्ति एक पद' के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफ़ा सौपा। मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले श्री अमित शाह जी फिर श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया।'' 

उन्होंने आगे लिखा कि, ''अब मुझे पार्टी ने मध्यप्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है। मैं प्रधानमंत्री जी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में कार्य करेगें। मेरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।''

'उनके पास उम्मीदवार तो हैं नहीं..', उद्धव ने मांगी थी 23 लोकसभा सीटें, कांग्रेस ने दिखा दिए तेवर !

'ये लोकसभा चुनाव से पहले साजिश..', ED चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम आने पर आगबबूला हुई कांग्रेस, जानिए पूरा मामला

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, दृश्यता शून्य ! 134 फ्लाइट्स और 22 ट्रेनें प्रभावित

Related News