कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा- 'ममता जी को 'जय श्री राम' में क्या समस्या है'

नई दिल्ली: बीते कल यानी 23 जनवरी को पूरा देश नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मना रहा था। ऐसे में इस दौरान बंगाल में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पराक्रम दिवस में कुछ ऐसा हुआ जो अब चर्चाओं में है। जी दरअसल इस कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ ऐसा किया जो सभी को हैरान कर गया। जी दरअसल, जैसे ही वह मंच पर आईं वैसे ही जय श्रीराम के नारे लगने लगे। यह सुनकर ममता ने मंच छोड़ दिया। वहीं उसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

अब इसी बीच भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 'आखिर जय श्रीराम के उदघोष से किसी को भी क्या समस्या हो सकती है।' उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'ममता जी को इस शब्द से आखिर क्या समस्या है। मुझे यह समझने में कठिनाई हो रही है कि जय श्री राम के जप में क्या समस्या है और ममता जी इससे क्यों नाराज़ हैं। मुझे लगता है कि जब वह मंच पर आईं तो उनके सम्मान में यह नारा बुलंद किया गया। जय श्री राम के नारे के कारण धरना छोड़ना कुछ और नहीं बल्कि उनकी हताशा को दर्शाता है।'

वैसे इसके पहले बीते कल उन्होंने एक अन्य वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'कार्यक्रम में लोग अलग-अलग तरह नारे लग रहे थे। किसी ने 'जय हिंद' कहा, किसी ने 'वंदे मातरम' कहा, 'जय श्री राम' की आवाज भी आई। मुझे समझ नहीं आया कि प्रधानमंत्री के सामने ही नारों से आपत्ति क्यों हुई। हमारे पर्यटक मंत्री पहलाद पटेल के सामने भी नारे लगे, उन्हें तो कोई आपत्ति नहीं हुई। ममता जी को क्यों आपत्ति हुई।'

आज है UP का 71वां स्थापना दिवस, योगी आदित्यनाथ-PM मोदी ने दी बधाई

अली गोनी को छोड़ इस शख्स के साथ हैंगआउट करती नजर आई जैस्मीन, देंखे वीडियो

एक वर्ष पहले जेठ को बहू ने दिए थे 75000, जब मांगें पैसे तो कर दिया ये हाल

Related News