यूपी : चुनाव आयोग के निर्देश पर कैराना लोक सभा के लिए सहारनपुर के 68 और शामली के 5 बूथों पर आज बुधवार सुबह 7 बजे पुनर्मतदान फिर शुरू हो गया. यह मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.भीषण गर्मी को देखते हुए लोग सुबह-सुबह ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे. उल्लेखनीय है कि 28 मई को कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी आने के कारण मतदान प्रभावित हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में 73 बूथों पर पुनर्मतदान की सिफारिश की थी.इसके बाद मंगलवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी 73 सीटों पर पुनर्मतदान के निर्देश दिए. बता दें कि जिन मतदान केंद्रों पर आज दोबारा मतदान हो रहा है, उनमें सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के 23 बूथ और गंगोह विधानसभा के 45 बूथ और शामली के 5 बूथों का मतदान शामिल है. वीवीपैट मशीन में खराबी की शिकायतें आने के बाद बीजेपी सहित सभी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर पुनर्मतदान की मांग की थी.जबकि सपा और रालोद ने वीवीपैट और ईवीएम में खराबी को बीजेपी की साजिश बताकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था . यह भी देखें कैराना उपचुनाव : चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 73 केंद्रों पर पुनः होगा मतदान अखिलेश का हमला, सुना है कि ईवीएम गुजरात से मंगवाए गए थे