अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली काजल राघवानी के परिवार और पति को लेकर लोगों खासकर उनके फैन्स के मन में अक्सर सवाल होते हैं. गूगल पर काफी सर्च किया जाता है कि काजल राघवानी का पति कौन हैं. चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि काजल राघवानी शादीशुदा हैं या नहीं और अगर हां, तो उनके पति का नाम क्या है.भोजपुरी ऑडियंस के दिलों की धड़कन 29 वर्षीय काजल राघवानी ने अभी तक शादी ही नहीं की है. अक्सर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव को लेकर यह चर्चा उड़ती है कि दोनों का अफेयर चल रहा है. कई बार यह अफवाह भी उड़ती है कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है, लेकिन इसमें सचाई नहीं है. भोजपुरी स्टार 'पवन सिंह' का ये लेटेस्ट सांग, नवरात्री के मौके पर हुआ वायरल अगर आपको नही पता है तो बता दे कि खेसारी लाल यादव पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. खेसारी की पत्नी का नाम चंदा यादव और बेटी का नाम कृति यादव व बेटे का नाम युवराज यादव है. खेसारी की शादी काफी पहले हो चुकी है. जब उनकी शादी हुई थी तो वह स्टार नहीं थे और काफी संघर्ष भरे दिन गुजार रहे थे. शादी के बाद वह पत्नी के साथ दिल्ली आए और ओखला के संजय नगर में लिट्टी चोखा का ठेला लगाने लगे. इसके बाद उन्होंने कुछ पैसे जमा करके भोजपुरी गानों का कैसेट निकाला लेकिन शुरुआत में असफल रहे. हालांकि, सफलता मिलने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े स्टार हैं.अब सवाल उठता है कि काजल का नाम अक्सर खेसारी लाल के साथ क्यों जोड़ा जाता है? इसका जवाब आपको हम देते हैं। विकिपीडिया पर मौजूद काजल राघवानी के प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने साल 2011 से भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ से इस इंडस्ट्री में एंट्री मारने के बाद से अब तक कुल 33 फिल्में की हैं और उनमें से 17 में उनके हीरो खेसारी लाल यादव रहे हैं. पिछली 10 फिल्मों में से 9 उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ की है. यही नहीं, दोनों स्टेज शो भी अक्सर साथ करते हैं. इस वजह से खेसारी लाल यादव के साथ उनके अफेयर की चर्चा सुर्खियां बनती रहती हैं. हालांकि, काजल कई बार खुद बता चुकी हैं कि खेसारी लाल यादव के साथ उनका नाम नाहक ही जोड़ा जाता है. आपकी पंसदीदा भोजपुरी एक्ट्रेस बिना मेकअप की कितनी लगती है खुबसूरत, देखे अनदेखे फोटो भोजपुरी फिल्मों की सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार काजल राघवानी ने 11 साल की उम्र में ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. काजल की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी का भोजपुरी फिल्मों में आना संयोग से हुआ. विपुल शाह के बुलावे पर काजल वर्ष 2011 में मुंबई फोटोशूट के लिए पहुंची थी, जहां उनकी मुलाकात भोजपुरी फिल्म डायरेक्ट अजय कुमार ओझा से हुई. अजय ओझा ने उन्हें भोजपुरी फिल्म सुगना से लॉन्च किया. इसके बाद 2013 में आदित्य ओझा के साथ उनकी फिल्म रिहाई आई.काजल का परिवार मूल रूप से गुजरात का है. काजल राघवानी की दो बहनें और एक भाई हैं.मां के साथ अक्सर वह मीडिया में इटरव्यू देती भी नजर आती हैं. जहां तक शादी का सवाल है तो वह अभी हुई नहीं है. काजल यह भी बता चुकी हैं कि वह सिंगल हैं और उनका कोई बॉयफ्रेंड इस समय नही है. बड़ी मुसीबत में फंसे सुपरस्टार नागार्जुन, एक्टर की जमीन पर मिली संदिग्ध लाश Sye Raa Trailer : दमदार भूमिका में दिखे चिरंजीवी, देखें धांसू ट्रेलर हिंदी को लेकर चल रहे विवाद में कूदे रजनीकांत, दिया यह बयान