हॉट भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी जल्द ही एक नई फिल्म में नज़र आएगी. बता दें कि भोजपुरी सेेंसेशन काजल राघवानी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं वहीं काजल राघवानी सोशल मीडिया लवर हैं, और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने का काजल कोई भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं. भोजपुरी अदाकारा ने इसी क्रम में एक बार फिर से काजल राघवानी ने अपनी बेेहद सेेक्सी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक़, काजल राघवानी की ये तस्वीर उनकी किसी अपकमिंग फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान की है और इसमें वे काफी सेक्सी लग रही है. काजल राघवानी का कातिलाना अंदाज तो किसी को भी घायल करने के लिए काफी है. जबसे काजल ने अपनी इस तस्वीर को शेयर किया है, फैंस कमेंट की बौछार किए जा रहे हैं. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब काजल राघवानी की किसी फोटो को इतना पसंद किया जा रहा है, आए दिन यह सिलसिला चलते रहता है. वहीं हाल ही में काजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस वीडियो में काजल अपनी अपकमिंग फिल्म के गाने की शूटिंग में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ बेड सीन देते नजर आ रही थी. निरहुआ का साथ देगी आम्रपाली, अक्षरा और शुभी, बनी भोजपुरी जवान की ब्रांड एम्बेसडर सबको पछाड़ देंगे कल्लू, एक साथ करेंगे 4-4 हसीनाओं के साथ रोमांस VIDEO : जंजीर से बंधी थी हॉट आम्रपाली, निरहुआ छुड़ाने के बजाय लेते रहे हुस्न का मजा BIPL 3 : क्रिकेट के मैदान में उतरे भोजपुरी सितारे, मनोज तिवारी से हारे मेगास्टार रवि किशन पवन सिंह ने रचा नया कीर्तिमान, माँ तुझे सलाम को यूट्यूब पर 34 लाख व्यू