बॉक्सऑफिस पर जारी है 'कलंक' का औसत कलेक्शन

फिल्म कलंक सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए उबाऊ साबित हो रही है। फिल्म के इंटरवल का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते देखे जा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी फिल्म कलंक को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बावजूद इसके ‘कलंक’ अच्छी खासी कमाई कर रही है। मंगलवार को कलंक ने कितनी कमाई की है, ये जानने में थोड़ा इंतजार है। माना जा रहा है कि फिल्म सोमवार को 5-6 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। 

PM मोदी को अक्षय कुमार ने बताया सेहत का राज, जानिए क्या है 7, 12, 5, 40 का सीक्रेट?

ऐसा रहा कुल कलेक्शन 

जानकारी के अनुसार ओपनिंग डे पर फिल्म कलंक ने 21.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। गुरुवार को फिल्म कलंक ने 11.45 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म का आंकड़ा रहा 11.60 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने टोटल कमाई की 9.75 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म ने 11.63 करोड़ रुपए कलेक्ट किए। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 70 करोड़ रुपए के आसपास हो गया है।

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के रीमेक में नज़र आने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, शेयर की जानकारी

ओपनिंग-डे पर किया था कमाल 

इसी के साथ बताते चलें, फिल्म कलंक दर्शकों को कुछ खास नहीं भायी है। फर्स्ट डे कलेक्शन डिकलेयर होने से पहले ही फिल्म के रिव्यूज काफी खराब आए थे। इतना ही नहीं फिल्म को ट्रेड पंडितों ने 2 स्टार्स से ऊपर स्टार रेटिंग्स नहीं दिए थे। ट्रेड एनेलिस्ट ने इस फिल्म को अपने वनवर्ड रिव्यू में ‘डिसअपॉइंटिंग’ बताया था।  फिर भी ओपनिंग डे पर फिल्म कलंक ने 21.60 करोड़ रुपए कमाए और साल की बेस्ट ओपनर बनने का खिताब हासिल किया।

अक्षय कुमार के खाते में एक और खास उपलब्धि, बने PM का इंटरव्यू लेने वाले पहले अभिनेता

रिलीज़ से पहले ही जॉन अब्राहम की इस फिल्म का सीक्वल शुरू

सान्या मल्होत्रा ने लूट ली सोशल मीडिया की महफ़िल, तूफानी डांस वीडियो वायरल

Related News