Question-सतना स्थित सीमेण्ट कारखाना किस कंपनी ने स्थापित किया हैं? Answer-बिरला कॉर्पोरेशन द्वारा Question-मध्यप्रदेश राज्य में" कपास अनुसंधान केन्द्र" कहाँ पर हैं? Answer-खरगौन में Question-मध्यप्रदेश में कितने संभाग हैं? Answer-10 Question-भारत भवन के वास्तुकार कौन है ? Answer-चार्ल्स कोरिया Question- भीलों का निवास स्थल क्या कहलाता है ? Answer- फाल्या Question- नागाजी का मेला किस जिला में लगता है ? Answer- मुरैना Question-होशंगाबाद शहर के संस्थापक कौन है ? Answer- होशंगशाह Question- हीरा भूमिया का मेला कहाँ लगता है ? Answer- ग्वालियर Question-राज्य जनजातीय संग्रहालय कहाँ स्थित है ? Answer- भोपाल Question- मध्यप्रदेश का राज्य पशु क्या है ? Answer-बारहसिंघा Question-मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून कब प्रभावी हुआ था ? Answer- 1 मार्च 2014 Question- निम्न में से किस अभ्यारण में कई रॉक आश्रय है ? Answer- नरसिंहगढ़ Question-बाज बहादुर का महल कहाँ स्थित है ? Answer- मांडू Question-व्हाइट टाइगर क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है ? Answer- बांधवगढ़ Question-होशंगशाह का मकबरा कहाँ स्थित है ? Answer- असीरगढ़ Question- पंडित कुमार गंर्धव समारोह कहाँ आयोजित किया जाता है ? Answer- देवास Question- रातापानी बाँध कहाँ स्थित है ? Answer- रायसेन जिले में Question-काली सिंध नदी किस जिले से निकलती है ? Answer- देवास के बगली मध्यप्रदेश के किस पर्वत श्रेणी में ताप्ती नदी का उद्गम स्थल हैं ? मध्य भारत पर हूणों ने किस शताब्दी में आक्रमण किया था ? इन प्रश्नों के साथ दें प्रतियोगी परीक्षा