कल से होगा कालिदास समारोह का शुभारंभ, 500 से अधिक बच्चों ने किया वागर्चन

उज्जैन: 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह की शुरुआत रविवार को मां गढ़कालिका की आराधना से हुई। इस मौके पर विद्यालयों, गुरुकुलों एवं अन्य संस्थाओं के 500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने मिलकर श्यामलादण्डकम् का सामूहिक पाठ किया। कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी परंपरानुसार वागर्चन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस साल इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सहभागिता भी रही।

वही इस मौके पर उज्जैन श्री महाकालेश्वर शोध एवं वैदिक प्रशिक्षण संस्थान, महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, शा. विजयराजे उ.मा. विद्यालय दशहरा मैदान, शासकीय आदर्श संस्कृत विद्यालय मोहन नगर, भारतीय गुरुकुल के विद्यार्थियों के साथ-साथ संस्कृत विद्वान, गणमान्य नागरिक, संत सुन्दरदास संस्थान के पदाधिकारी एवं समाजसेवी भी मौजूद थे।

यह उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा कालिदास कार्यक्रम 12 नवंबर से आरम्भ होगा, जिसका शुभारंभ उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ मंगलवार दोपहर 3.30 बजे करेंगे।

नाप देने गई बच्ची से घिनौनी हरकत करने लगा दर्जी मोहम्मद-शमीम, जब विरोध किया तो...

महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम होगी महाराष्ट्र की 'लड़की बहिन योजना'

'समाज को तोड़ने की साजिश चल रही, इसे समझे जनता..', देशवासियों से बोले पीएम मोदी

Related News