बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन इन दिनों अपने एक बयान के कारण चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल कल्कि का का कहना है कि, 'अभिनेताओं के लिए अंतरंग दृश्यों की शूटिंग से पहले एक दूसरे पर भरोसा करना बेहद जरूरी है और वह ऐसा मानती हैं कि इस चलन को फिल्म उद्योग में अनिवार्य किया जाना चाहिए.' इतना ही नहीं कल्कि ने तो ये भी कहा कि, ]उन्होंने कुछ अभिनेताओं से मिले बिना ही उनके साथ अंतरंग दृश्य किये हैं, जो कि नहीं होना चाहिए.' हाल ही में हुए एक इवेंट में कल्कि ने मीडिया ने बातचीत के दौरान कहा कि, 'जब हम फिल्म के सेट पर होते हैं, तो कोई भी व्यक्ति वास्तव में कोरियोग्राफ किये गये एक्शन सीन को भी करने से घबराता है. कोई भी व्यक्ति 'गलती से' भी अभिनेता के चेहरे पर पंच नहीं करता, तो हम अंतरंग दृश्यों के लिए ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं?. कल्कि ने अपनी बात तो आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'ऐसे कई दृश्य हैं जहां मैंने चुंबन दृश्य से पहले अभिनेता से मुलाकात नहीं की. यह समझ में नहीं आता. अभिनेताओं के बीच विश्वास होना चाहिए.' आपको बता दें कल्कि हाल ही में ‘टाटा लिटरेचर लाइव’ के 9वें संस्करण में कार्यस्थल पर आचार संहिता के विषय पर एक पैनल चर्चा में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान ही उन्होंने ये सभी बाते की. कल्कि का ऐसा मानना है कि, 'एक व्यक्ति और उद्योग के लिए सामूहिक रूप से जिम्मेदारी लेना बेहद महत्वपूर्ण है.' इस दौरान कल्कि कोचलिन ने मीटू मूवमेंट के बारे में कहा कि, 'जितना जितना मीडिया में दिखाया गया है, ये इससे बहुत ज्यादा है.' शूटिंग के दौरान घायल हुए सलमान खान, तुरंत लौटे मुंबई अगर ऐसा हुआ तो ही करेंगे आयुष्मान 'विक्की डोनर' के सीक्वल में काम 'फुकरे' एक्टर वरुण ने किया स्ट्रीट डॉग्स के लिए खास और नेक काम