जल्लीकट्टू के समर्थन में फिर उतरे कमल हासन

जल्लीकट्टू के समर्थन में एक बार फिर कमल हासन ने अपना बयान दिया हैं। ख़बरों के मुताबिक हासन ने जल्लीकट्टू बैन कराने की मांग कर रहे PETA कार्यकर्ताओं पर शब्दों से तीखा प्रहार किया है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि PETA को सबसे पहले अमेरिका में बुल राइडिंग बंद करवानी चाहिए। वो हमारे यहां की परंपराओं को नहीं समझते। उनको ये जान लेना चाहिए कि शाही परिवार को देश से खदेड़ दिया गया है।  

बता दें कि इससे पहले भी कमल हासन ने जल्लीकट्टू को अपना समर्थन दिया था। उस समय उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जो लोग जल्लीकट्टू का विरोध कर रहे हैं, सबसे पहले उनको बिरयानी खाना छोड़ देना चाहिए। साथ ही कमल ने कहा था कि मैं उन गिने-चुने अभिनेताओं में से हूं जिन्होंने जल्लीकट्टू खेला है। मुझे तमिल होने पर गर्व है और यह हमारी परंपरा है।  

साथ ही कमल ने यह भी कहा कि लोगों को जल्लीकट्टू की तुलना स्पेन में होने वाले बुल फाइट के आयोजन से नहीं करनी चाहिए।  

जल्लीकट्टू के समर्थन में उपवास रखने जा रहे रहमान

 

Related News