कमल हासन के राजनीतिक किरदार की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. इसके लिए उन्होंने अपनी 21 जनवरी को होने वाली घोषणा के तौर पर तमिलनाडु के रामनाथपुरम को अपनी पहली पसंद बताया है. इस दिन रामनाथपुरम से वे अपने राज्य की यात्रा भी करेंगे. आपको बता दें कि कमल हासन ने अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर एक बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि वे अपनी राजनितिक पार्टी का नाम तथा विस्तृत जानकारी 21 जनवरी से पब्लिक करेंगे, घोषणा के बाद वे पुरे राज्य भर की यात्रा कर लोगों से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि मैं लोगों से इसलिए नहीं मिल रहा हूँ कि मुझे भीड़ जुटानी है या इसके पीछे कोई और स्वार्थ है. जबकि इसलिए मिल रहा हूँ कि मैं समझना चाहता हूँ कि आखिर लोगों की जरूरत क्या है, उन्हें कष्ट क्या है, वे देश की वर्तमान व्यवस्था से चाहते क्या है? आगे अपने नई पार्टी को लेकर अपने बयान में कमल हासन ने बताया कि पार्टी की घोषणा और नामकरण से पहले मैं किसी से कोई फण्ड नहीं लेना चाहता, फण्ड एक तरह से धोखा होगा, ये सब चीजें पार्टी के बनने के बाद पब्लिक के सामने पारदर्शिता के साथ रखी जाएगी. मोदी ने पूछा लालू परिवार को घोटालों की लत किसने लगाई ? वर्दी में ताश खेलते पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ वायरल मिडिया कर्मियों ने किया सदन से वाकआउट