शादी के कार्ड पर लिखा 'हमारी भूल कमल का फूल'

चांपा: बीजेपी से जनता की नाराजगी के किस्से आम हो गए है जिसके चलते ताजा मामले में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर लिखवाया 'हमारी भूल कमल का फूल.' जो बीजेपी के लिए चिंताजनक हैं. शादी 26 फरवरी को थी मगर जांजगीर के जैजैपुर गांव से यह शादी का कार्ड जब अन्य शहरों तक पहुंचा तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. वही बीजेपी नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जांजगीर चांपा जिले के जैजैपुर गांव में रहने वाले परसराम मनहर के पुत्र राम कुमार की शादी धनेश्वरी के साथ 26 फरवरी को संपन्न हो गई.

लेकिन नेताओं के बीच शादी के कार्ड ने बवाल मचा दिया. यह पहला मौका है जब शादी के कार्ड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां आमने सामने है. कुछ माह बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के नेताओं को इस बात का अंदेशा है कि कहीं कोई और उनका धुर विरोधी ऐसे शादी के कार्ड से प्रभावित होकर कुछ और नया न कर जाए. दूल्हा बने राम कुमार मनहर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार की नीति और सिस्टम से वे बेरोजगारी की लाइन में लग गए.

दो साल पहले वो स्थानीय पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर थे. आर्थिक तंगी का हवाला देकर पंचायत विभाग ने लगभग 10 हजार ऑपरेटरों को अचानक नौकरी से निकाल दिया.ये सभी अस्थाई कर्मचारी थे. इसके बाद तमाम ऑपरेटर रोजगार की राह तक रहे हैं. उनके मुताबिक नौकरी खत्म करते समय राज्य के पंचायत मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि वे दूसरी सरकारी नौकरियों में उन्हें प्राथमिकता देंगे. लेकिन दो साल बाद भी सरकार ने उनकी ओर देख तक नहीं. उनके मुताबिक इस बात से नाराज होकर वे बीजेपी की असलियत अपने मेहमानों तक पहुंचाना चाहते हैं. इसी मकसद से उन्होंने यह कार्ड छपवाया है.

बीजेपी विधायक का मुस्लिम विरोधी बयान

भाजपा नेताओं ने किया आस्था का उपहास

कांग्रेस ने किसानों को कर्जयुक्त बनाया - संबित पात्रा

 

Related News