कमलनाथ ने किया बड़ा खुलासा, इस सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा उपचुनाव

भोपाल:  मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम कमलनाथ ने रविवार को मीडिया से कहा है कि वे छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने के बारे में विचार कर रहे हैं. इसके लिए वे सौंसर की आवाम से चर्चा करके अंतिम निर्णय लेंगे. सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने रोड शो एवं सभा को संबोधित करने के पश्चात् कहा कि, ''मैं सौंसर विधानसभा सीट का मतदाता हूं. छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों में से इस सीट पर कांग्रेस सबसे अधिक वोटो से विजयी हुई है. इसलिए मैं इसी सीट से चुनाव लड़ने को प्राथमिकता दूंगा.'' 

तीन तलाक बिल: सपा कर रही कड़ा विरोध और मुलायम की बहु ने कर दिया विधेयक का समर्थन

कमलनाथ ने कहा है कि, ''इसके लिए मैं सौंसर की जनता से बात करके अंतिम फैसला लूंगा.'' नौ बार छिंदवाड़ा सीट से सांसद रह चुके कमलनाथ ने 28 नवंबर के विधानसभा चुनाव में नहीं उतरे थे. नियम के मुताबिक सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के छह माह के भीतर मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य बनना अनिवार्य है. 

पंजाब में हिंसक रहे पंचायत चुनाव, जमकर हुई झड़प

उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं और इनमें से चार सीटें अमरवाड़ा (एसटी), परासिया (एससी), जुन्नारदेव (एसटी) और पांढुर्णा (एसटी) आरक्षित हैं और कमलनाथ सामान्य वर्ग से आते हैं, इसलिए वे जिले की तीन बची हुई सामान्य सीटों छिंदवाड़ा, सौंसर और चौरई से ही उपचुनाव में उम्मीदवार बन सकते हैं. 

खबरें और भी:- 

भाजपा और अपना दल में बनी सहमति टूटने से बचा गठबंधन

महबूबा मुफ़्ती की खुली चेतावनी, अगर आतंकियों के परिजनों का उत्पीड़न नहीं रुका तो...

बच्चों को बचाने वाले और शिक्षा देने वाले जॉर्जेस लोइंगर का निधन

 

Related News