इस बार देश में किसी भी दल को बहुमत मिलने के आसार नहीं : कमलनाथ

 

छिंदवाड़ा : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि इस बार देश में किसी भी दल को बहुमत मिलने के आसार नहीं हैं। लोकसभा में त्रिशंकु सरकार बनेगी, इसमें कांग्रेस की अहम भूमिका होगी। कमलनाथ ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान यह बात कही। 

बीजेपी से गठबंधन का उद्धव ठाकरे ने बताया ऐसा कारण

कुछ ऐसा भी बोले कमलनाथ 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से ज्यादा अच्छा रहेगा। लेकिन, कांग्रेस के पास भी सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं होगा। ऐसे में हम हमारे सहयोगियों की मदद से दिल्ली में सरकार बनाएंगे। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इतनी भी सीटें नहीं मिलेंगी की वो गठबंधन के जरिए सरकार बना सके। 

श्रीलंका आतंकी हमले में अब तक 158 की मौत, देखें भयावह तस्वीरें

मोदी ने किया जनता से धोखा 

इसी के साथ हाल ही में कमलनाथ के करीबी लोगों के यहां पड़े आयकर छापों पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। ये राजनीति से प्रेरित थे। कमलनाथ ने कहा कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता, वह मुझसे कभी नहीं मिला और उसने खुद मीडिया को बताया कि मैं भाजपा से हूं।  कमलनाथ ने कहा कि मोदी आजकल अपनी सभाओं में कहते हैं कि देश उनके हाथों में सुरक्षित है। जबकि ज्यादातर आतंकी हमले, कारगिल युद्ध, संसद पर हमला एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही हुए। मोदी ने वादों के नाम पर देश की जनता से धोखा किया है।

बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे कमलनाथ, कहा- ...फाड़ दें उसके कपड़े

चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- आप मजबूत भारत चाहते हैं या मजबूर भारत

मायावती का पीएम मोदी पर वार, कहा- भाजपा ने किया जनता के साथ धोखा, अब मिलेगा जवाब

Related News