परिजनों के गुस्से का शिकार हुई, सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनक दुर्गा

कुन्नूर : कुछ दिनों पहले सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर इतिहास कायम करने वाली महिला कनक दुर्गा अपने रिश्तेदारों के गुस्से का शिकार हो गई है। मंदिर में प्रवेश के बाद सोमवार को जब कनक दुर्गा अपने घर वापस लौटी तो उसके इस कदम से नाराज सास ने उसपर हमला कर दिया। उन्हें मल्लपुरम जिले के पेरिन्थालमन्ना में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये है दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश, जहां रहता है सिर्फ एक व्यक्ति

पति ने भी दर्ज कराया था मामला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कनकदुर्गा ने पेरिन्थालमन्ना पुलिस से अपने सास के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है की इससे पहले कनक दुर्गा के पति ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। परिवार ने कनकदुर्गा को अपनाने से इंकार कर दिया था।

अब इस राज्य में भी लगेगा प्लास्टिक बैग पर बैन

मिल रही थीं धमकियां 

जानकारी के लिए बता दें कि पेशे से सरकारी कर्मचारी कनकदुर्गा ने दो जनवरी को पेशे से लेक्चरर बिंदु के साथ मंदिर में प्रवेश किया था। मंदिर में प्रवेश करने के बाद से ही दोनों को दोनों को धमकियां मिल रही थीं। प्रदेशभर में हिंसा का दौर शुरू हो गया था। जानकारी के मुताबिक बिंदु ने कहा है कि मैंने हमेशा से कहा है कि मुझे पुलिस प्रशासन, सरकार और लोकतांत्रिक समाज में विश्वास है। 

Flipkart का 'मकर संक्रांति' धमाका, 429 रु में फ़ोन और टीवी-फ्रीज पर 65 फीसदी छूट

यूपी के बाद अब मध्यप्रदेश में बना, गायों को लेकर यह नियम

शाओमी ने घटाई 4 फ़ोन की कीमतें, जल्द से जल्द उठाएं फायदा

Related News