केन ने इंग्लैंड के चैम्पियन बनने की सम्भावना जताई

 

लन्दन : इंग्लैंड फुटबॉल टीम के नए कप्तान हैरी केन को भरोसा है कि उनकी इंग्लैंड टीम फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. बता दें कि  रूस में 14 जून से फीफा वर्ल्ड कप शुरू होगा.

बता दें कि  इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने 24 वर्षीय स्ट्राइकर को टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन  मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई .केन  वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का सपना देखने की बात करते हुए कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम इसे जीत सकते हैं, कोई भी जीत सकता है.उन्होंने अपनी  टीम में खिताब जीतने का माद्दा रखने की भी बात कही.उन्होंने आखिरी क्षण तक दम लड़ाने की बात कही .

उल्लेखनीय है कि इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन में केन ने  कुल 41 गोल किए थे . केन ने कहा, 'हम भले ही खिताब के प्रबल दावेदार न हों लेकिन टीम में युवा खिलाड़ियों का होना एक अच्छी चीज है. हमें विश्वास है कि हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं और हम यही करने की कोशिश करेंगे. अब देखना यह है कि केन का दावा कितना सही बैठता है.अब बस इसका इन्तजार है .

यह भी देखें 

चीन और भारत के बिच होगा फुटबॉल मैच

मैसी ने फिर जीता गोल्डन शू अवार्ड

 

Related News