वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज केन विलियम्सन को देश का प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। इसके लिए उनके 'सर रिचर्ड हैडली मेडल' दिया जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सलाना अवॉर्ड्स की घोषणा की। इसमें विलियम्सन को टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर भी चुना गया। साथ ही उन्हें प्रथम श्रेणी में बल्लेबाजी के लिए रेडपाथ कप दिया गया। AUS vs PAK : रोमांचक मुक़बले में फिंच से हारा पाकिस्तान इस कारण विलियम्सन को मिला सम्मान जानकारी के मुताबिक विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड नंबर दो टेस्ट टीम बना है। विलियम्सन दिसंबर 2018 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने। वे पहले स्थान पर काबिज भारतीय कप्तान विराट कोहली से नौ अंक ही पीछे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 89 की औसत से 801 रन बनाए थे। आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे मलिंगा, यह है कारण अब तक ऐसा रहा करियर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर लगातार दूसरे साल चुना गया। उन्होंने पिछले सीजन में 84 की औसत से 759 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्रथम श्रेणी में गेंदबाजी के लिए विंडसोर कप दिया गया। उन्होंने 24 की औसत से 35 विकेट लिए। कॉलिन मुनरो को टी-20 मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं, महिलाओं में अमेलिया केर को वनडे और सोफी डिवाइन को टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। क्रिस ब्राउन का न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अंपायर ऑफ द ईयर चुना। कोहली ने सुझाया खिलाड़ियों को थकान से बचाने का ऐसा उपाय वर्ल्ड रिकॉर्ड: हर गेंद पर चार रन, इस बल्लेबाज़ ने मात्र 25 गेंद पर ठोंक दिया शतक धोनी और कोहली की टक्कर के साथ ही कल से शुरू होगा IPL का 12वां सीजन