कंगना रनौत को आए दिन भड़कते हुए देखा जाता है। वह गुस्सा करने में जरा भी पीछे नहीं है। अपने मन की भड़ास वह बड़ी आसानी से निकाल देती हैं। आपने देखा ही होगा आए दिन सोशल मीडिया पर कंगना कुछ ना कुछ वीडियो पोस्ट करके अपना गुस्सा निकालती रहती हैं। इस समय कोरोना महामारी से भारत कैसे निपट रहा है, इस पर इंटरनेशनल मीडिया जो लिख रहा है उससे कंगना नाराज है और अब उन्होंने अपना गुस्सा निकाला है। बीते शुक्रवार दोपहर उन्होंने अपने घर से एक वीडियो शेयर किया। आप देख सकते हैं इस वीडियो में वह काफी गुस्से में दिख रही हैं। Please watch warning to all those who are going to their foreign daddies to cry about India.... your time is up .. pic.twitter.com/pW1lwzip8R — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 30, 2021 आप देख सकते हैं वीडियो में उन्होंने अथॉरिटीज से दरख्वास्त की है कि भारत सरकार की आलोचना करने वालों पर ऐक्शन लें। वीडियो में कंगना ने कहा है, ''किसी भी मुसीबत के समय दूसरे देश भारत को टारगेट करने लगते हैं। भारत को ऐसे दिखाया जाता है जैसे लोग बंदर से अभी इंसान बने हैं। चार गोरों के सिवाय जब तक वो आकर तुमको गुलाम नहीं बनाएंगे तब तक तुमको पता ही नहीं होगा कि कैसे उठना बैठना खाना है। तुमको तो पता ही नहीं है, डेमोक्रेसी कैसी होती है। तुम्हें किसको चुनना चाहिए। तुम्हें तो अक्ल ही नहीं है। इनका चैनल कौन बनता है, ये जो बुद्धिजीवी है। मैगजीन पर लाशों के फोटो आते हैं और ये लाशें बेस्ट सेलिंग हैं।'' आप सुन सकते हैं कंगना ने इस वीडियो में जमकर भड़ास निकाली है। वैसे आपको याद हो तो इससे पहले कंगना चेतन भगत पर भी भड़क चुकी हैं। जी दरअसल चेतन ने फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन को बेस्ट कहा था और इस पर कंगना ने सवाल किया था कि ''वो कहां से बेस्ट हैं। आप सब भारत और भारतीयों से नफरत करना बंद करो।'' वीडियो शेयर कर बोलीं शहनाज गिल- 'कौन कहता है मुझे इंग्लिश नहीं आती' राजद्रोह की धारा की वैधता का परिक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र से माँगा जवाब गुजरात: पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल में लगी आग, कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 18