B'Day : एक्टिंग के अलावा कुकिंग और पोएट्री का भी शौक रखती हैं बॉलीवुड की क्वीन

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत आज 32 साल की हो गई हैं. जैसा कि आप जानते हैं कंगना ने काफी मेहनत से बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है और हर किसी चाहती भी बनी हुई है. इसके अलावा कंगना कई बार अपने विवादित बयानों से चर्चा में बनी रहती हैं. कई बार इन्हें विवादों में घिरा देखा गया है. लेकिन फिर भी बॉलीवुड में इनका नाम बना हुआ है. तो आज उनके जन्मदिन पर आपको बता देते हैं कुछ खास बाते. 

सबसे पहले बता दें, कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी के भांबला की रहने वाली हैं. उनका जन्म 23 मार्च 1987 को हुआ था. कंगना के बेबाकपन की वजह से उनके पापा उन्हें ‘लेडी डायना’ बुलाते थे. कंगना ने 17 वर्ष की उम्र में मंडी से अपना सफर शुरू किया था और अब वे बॉलीवुड की 'क्वीन' बन गई हैं. छोटे शहर की इस लड़की ने 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. 

कंगना ने ‘गैंगस्टर (2006)’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी, और आज वे झांसी की रानी बायोपिक कर अब उनकी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में व्यस्त हैं. 

कंगना रनौत के जिंदगी की कुछ खास बातें-   * कंगना ने पढ़ाई-लिखाई चंडीगढ़ में की, लेकिन वे कुछ करना चाहती थीं, और 17 साल की उम्र में दिल्ली आ गईं. यहां वे अरविंद गौड़ के साथ जुड़ गईं और उन्होंने रंगमंच में हाथ आजमाए.   * कंगना को अपनी पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए 20 ऑडिशन देने पड़े थे, और दिलचस्प यह कि फिल्म के डायरेक्ट अनुराग बसु से उनकी मुलाकात एक कैफ में हुई थी.   * 2008 में वे मधुर भंडारकर की ‘फैशन’ में नजर आईं और इस फिल्म में उनके रोल ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया.   * कंगना रनौत को कुकिंग का जबदस्त शौक है वे पोएट्री लिखती हैं, योग करती हैं और रीडिंग भी उनके शौक में शामिल हैं.   * कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइनों में होती है. सूत्र बताते हैं कि वे एक फिल्म का लगभग 11 करोड़ रु. चार्ज करती हैं.   * कंगना को पुरस्कार समारोहों में जाना कतई पसंद नहीं है और वे सेट पर समय पर पहुंचने के लिए पहचानी जाती हैं.   * कंगना को ‘क्वीन (2014)’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.   * ‘वो लम्हे’, ‘लाइफ इन अ...मेट्रो’, ‘फैशन’, ‘राज’, ‘तनु वेड्स मनु 1, 2’ और क्वीन जैसी जानदार फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाई.

अजय देवगन के जन्मदिन पर रिलीज़ होगा उनकी इस फिल्म का ट्रेलर

आज गूगल ने बनाया AI-संचालित Doodle, जानिए क्या है खास

18 की उम्र में ही एक्ट्रेस बन गई थी रानी, पहली फिल्म से मिली थी प्रसिद्धि

Related News