इन दिनों विशाल भारतद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म रंगून के प्रमोशन में व्यस्त बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दिल के कई राज खोले. कंगना ने एक इंटरव्यू में अपने फ़िल्मी करियर के संघर्ष को बयां किया साथ ही उन्होंने फिल्म रंगून के विषय में भी बात की. कंगना का मनना है कि महिलाये प्राकृतिक रूप से खूबसूरत होती है और हर मायनो में पुरुषो से ज्यादा समझदार होती है. महिलाओ के अंदर एक सिक्स सेन्स पॉवर होती है, जिस कारण हर मामलो में महिलाए पुरुषो से आगे होती है. अपने मजाकिया और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर कंगना ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा दुःख होता अगर मेरे चेहरे पर भी बाल होते. केसा होता अगर महिलओ के चहरे पर भी बाल होते या सचमुच में काफी भयानक होता. आपको रोज अपने चेहरे के बाल काटकर जाना पड़ता, लेकिन ऐसा नहीं है. महिलाये प्राकृतिक रूप से खूबसूरत होती है. आपको बता दे कि कंगना रनौत की फिल्म रंगून 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना के साथ में शाहिद कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे. यह फिल्म सेकेण्ड़ वर्ल्ड वार पर आधारित एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का परिवार देखेगा फिल्म रंगून अगर मैंने अपना मुंह खोला तो में खत्म हो जाऊंगी.... मैं डरी नहीं क्योंकि मैं गलत नहीं हूँ - कंगना