देश में थिएटर्स की कमी पर कंगना रनौत ने जताई चिंता, कहा- ये इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं

बॉलीवुड की बेधड़क अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी बेबाकी के सबूत  भी सबके सामने रख देती है. कंगना मूवीइंडस्ट्री और इंडस्ट्री के लोगों को लेकर हमेशा बयान देती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि कंगना के बेबाक बयान बहुत कम लोगों को ही रास आते हैं. लेकिन लोगों की नाराजगी से कंगना को जरा भी फर्क नहीं पड़ता. वह अपनी बात को खुलकर सभी के सामने व्यक्त करती हुई दिखाई देती है.

इसी बीच कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी चिंता भी व्यक्त कर दी है. क्वीन कंगना अपनी बातों के जरिए बताने का प्रयास कर रही है कि इंडस्ट्री में और अधिक सिनेमाघरों की जरुरत है और थिएटर का दौरा दिन पर दिन कैसे महंगा होता चला जा रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक बार फिर से ट्विटर के माध्यम से अपनी बात सभी तक पहुंचाने की कोशिश की है. कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक ट्वीट पर रिएक्शन भी दे दिया है.

कंगना के ट्वीट में लिखा है, हमें देश में और अधिक थिएटरों की आवश्यकता है. हमें और अधिक स्क्रीन्स की आवश्यकता है, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है. बता दें कि मल्टीप्लेक्स में मूवीज देखना बहुत महंगा हो चूका है, दोस्तों/परिवार के साथ जाने का मतलब मिडल क्लास पर्सन की सैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है… कुछ काम करने की जरूरत है.

कंगना ने जिस ट्वीट पर इस तरह रिएक्ट किया है जिसमे लिखा हुआ है, खतरनाक #BoxOffice किसी को नहीं बख्श रहा है, रिपोर्ट के अनुसार, #PVRInox ने Q4FY23 में लगभग ₹333cr का नुकसान दर्ज किया है, जो उनके पहले के ₹107cr के नुकसान को भी जोड़ रहा है, अब वे अगले 6 महीनों में लगभग 50 अंडर परफॉर्मेंस वाले सिनेमाघरों को बंद करने की योजना बना रहे हैं !!! #BOTrends.

हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स कंगना की बात से सहमत दिखाई दे रहे है. उनका मानना है कि थिएटर्स में अब मूवी देखना बहुत महंगा होता जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इस संयुक्त आवाज़ को उठाने के लिए उद्योग जगत की ओर से धन्यवाद देना चाह रहा है. ये होना चाहिए.

अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जानिए क्या है मामला?

राघव चड्ढा को संसद में याद दिलाया गया था पहला प्यार, सगाई के बाद वायरल हुआ VIDEO

मीका सिंह के गाने पर जमकर नाचे परिणीति-राघव, सामने आया VIDEO

Related News