सोनू निगम व अजान पर अब काफी अलग अलग तरह की खिचड़ी हमे नजर आ रही है इस मामले में किसी ने उनका पक्ष लिया तो किसी ने उन्हें भरा बुला कहा, अब इसमें हमारे बॉलीवुड के दिग्गज हरियाणवी अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी अपनी प्रतिक्रियां व्यक्त की है. गौरतलब है की बॉलीवुड के चर्चित सिंगरों में शुमार बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम द्वारा मस्जिद में होने वाली अजान का मुद्दा उठाने पर फिल्मकार पूजा भट्ट ने पूर्व में सोनू निगम को करारा जवाब दिया था. अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोनू निगम के ट्वीट को लेकर पूर्व में कहा था कि ‘मैं बांद्रा की संकरी शांत गली में हर सुबह चर्च की घंटियों और अजान की आवाज से उठती हूं. मैं अगरबत्‍ती करती हूं और भारत के स्‍वभाव को सलाम करती हूं.’ पूजा व मीका सिंह के बाद बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने भी सोनू निगम के इस बयान को आड़े हाथो लेते हुए उन पर जमकर कटाक्ष किया था. तो वही अभिनेत्री गुल पनाग ने इस मामले में सोनू का पक्ष लेते हुए कहा था कि, 'सभी धार्मिक स्थलों पर लगने वाले लाउडस्पीकर्स की आवाज का वॉल्यूम एक लिमिट में होना चाहिए'. बॉलीवुड अभिनेता रनदीप हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा है, 'सोनू निगम ने जो भी कहा वो लाउडस्पीकर से हो रही परेशानी के लिए कहा. उनकी कही गई बात किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है.' सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं सोनू निगम को जानता हूं कि वो किसी भी धर्म की भावनाओं को कभी आहत नहीं करेंगे. वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हम उनकी बात का कोई अलग मतलब ना निकालें और उस मुद्दे को धार्मिक मोड ना दें.’ अनुपम खेर ने ट्वीट कर सोनू निगम को इसके लिए सराहा है. सोनू निगम ने जब सिर मुंडवाया था उसी तस्वीर पर अनुपम खेर ने लिखा, 'बंदे में हैं दम, जय हो सोनू निगम...' मीका सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं एक गायक के तौर पर आपका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे लगता है लाउडस्‍पीकर बदलने के बजाए आपको अपना घर बदलकर कहीं और रहना चाहिए.’ मीका सिंह ने आगे लिखा, ‘गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद और चर्च सिर्फ लाउडस्‍पीकर के लिए नहीं हैं. वह दान, लंगर और ऐसी ही चीजों के लिए होते हैं.’