आज धर्मशाला और पच्‍छाद उपचुनाव में हुए मतदान की गिनती चल रही है, प्रारंभिग चरण में भाजपा प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड में विशाल नैहरिया ने 4517 वोट की बढ़त बना ली है. विशाल को 8761, कांग्रेस प्रत्‍याशी 4244 और आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी को 1633 वोट मिले हैं. जानिए चौटाला परिवार की प्रथम महिला विधायक के बारें में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दूसरे राउंड में विशाल नैहरिया ने 3007 मतों की बढ़त बना ली है. पच्‍छाद में भी भाजपा प्रत्‍याशी आगे चल रही हैं. पहले राउंड में भाजपा की रीना कश्‍यप को 3881, कांग्रेस के जीआर मुसाफिर को 2338 व आजाद प्रत्‍याशी को 385 मत प्राप्त हुए है. धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू, जाने जिससे साफ नजर आ रहा है कि भाजपा प्रत्याशी 1543 वोट से आगे हैं. पहले राउंड में विशाल कांग्रेस प्रत्‍याशी विजय इंद्र कर्ण से 1200 वोट से आगे हैं. विशाल नैहरिया को 2730, कांग्रेस प्रत्‍याशी 1543 व आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी 282 वोट मिले हैं. पहले राउंड में 4735 मतों की गणना हुई. महाराष्ट्र चुनाव Live: 7000 वोटों से आगे चल रहे आदित्य ठाकरे, मतगणना जारी कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व की हुई कमी, 17 नेताओं का ये दल लेगा फैसला झाबुआ उपचुनाव LIVE: कांतिलाल और भानु भूरिया के बीच कड़ी टक्कर, मतगणना जारी