धोनी के आलोचकों को कपिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय क्रिकेट को अपना पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी के टी-20 करियर पर छिड़ी बहस को लेकर कपिल ने कहा है कि ,'टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वह 2020 वर्ल्ड टी-20 में भी टीम के बेहद खास खिलाड़ी होंगे'.

कपिल ने धोनी की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि, 'सचिन 2011 वर्ल्ड कप के दौरान 38 साल के थे और चैंपियन बने थे. उस वक्त तो किसी ने कुछ नहीं कहा था. सचिन की ही तरह धोनी भी 2020 वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.'

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कपिल ने कहा कि,'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि एवरेज परफॉर्मेंस पर कुछ लोग इतना पीछे क्यों पड़े हैं? निश्चित रूप से उम्र कोई फैक्टर नहीं है. कपिल देव का मानना है कि अभी धोनी का कोई भी विकल्प नहीं है. साथ ही उन्होंने यह सवाल उठाया कि अगर उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाए तो उनकी जगह किसे शामिल किया जाएगा.'

एम एस धोनी ने दुबई में की अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत

युवराज-रैना के समर्थन में अजहर ने दिया बड़ा बयान

टेस्ट सीरीज में गेंदबाज अश्विन बना सकते है रिकॉर्ड

मैदान पर बाल-बाल बचा ये भारतीय खिलाड़ी

असद शफीक पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर

 

Related News