Jeep Compass बिक्री के मामले में कोई खास सफलता नहीं मिली हो, लेकिन सेलेब्रिटीज इसकी दीवानी हैं। इस साल अक्टूबर में जीप कंपास की मात्र 854 यूनिट्स की ही बिक्री हुई और टॉप-10 एसयूवी की बिक्री में आठवें स्थान पर रही। बावजूद इसके भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके कपिल देव इसके नए ग्राहक हैं।जीप कंपास ने ऑधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर कपिल देव की फोटो डाली हैं, जिसमें वे जीप कंपास की डिलीवरी लेते दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने लाल रंग की कंपास खरीदी ।वहीं अनुमान है कि कपिल देव को डिलीवर की गई जीप कंपास लिमिटेड वर्जन है और इसमें डीजल इंजन लगा हुआ है। वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 26 लाख रुपये है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। गौरतलब है कि यही इंजन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर में भी आता है। कंपास 4X2 और 4X4 दोनों आप्शंस में आती है। डीजल इंजन में 4X2 और 4X4 और पेट्रोल इंजन में 4X2 आप्शन मिलता है। जीप कंपास में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 161 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरियंट में मिलती है। कंपास में फुल पैनोरैमिक सनरूफ और लग्जीरियस कैबिन मिलता है। फिलहाल जीप के केवल एक ही वेरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि कंपास ट्रैलहॉक में 9-स्पीड ऑटोमैटिक डुअल क्लच ट्रांसमिशन मिलता है। Yamaha FZ-FI से Bajaj Pulsar 150 कितनी है पॉवरफुल, जानिए तुलना 10 हजार रुपए खर्च करने के लिएअनुपम खेर ने खाया था खूब सारा खाना प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल हुई ये नयी कार , जाने की क्या है ख़ास