3 जून को आप के खिलाफ संविधान क्लब में मोर्चा खोलेंगे कपिल मिश्रा

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। जहां उन्होंने सत्याग्रह किया था और आप के खातों में अलग अलग जानकारियां देने की बात कही थीं वहीं अब उन्होंने 3 जून को संविधान क्लब में आप के नेताओं को निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा है कि वे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कई नेताओं को एकत्रित करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि मिस्ड काॅल की अपील के बाद लगभग 1 लाख लोग उनके साथ जुड़े हैं। उन्होंने 3 जून को संविधान क्लब में सीएम केजरीवाल के विरूद्ध जुटाए जाने वाले सबूतों की प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब सीएम केजरीवाल की सरकार को लेकर वे राईट टू रिकाॅल की तरह कोई प्रयास करेंगे।

उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री कुछ कह नहीं रहे हैं वे बेशर्मी से हंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के शोषण के मामले में गुरप्रीत घुग्गी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के तीन घोटालों पर चर्चा की गई है।

कपिल के ट्वीट बमों से AAP आहत , स्वास्थ्य घोटालों में केजरीवाल भी शामिल

झाड़ू पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने का 'AAP' ने किया विरोध

सुप्रीम कोर्ट में आप नेता आशीष खेतान ने दायर की याचिका

 

 

 

Related News