कहां हो डॉ. कुमार विश्वास, आपके घर आये हैं!

नई दिल्ली। राज्य के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी डाॅ. कुमार विश्वास पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने डाॅ. विश्वास के घर पहुंचकर उनसे भेंट का प्रयास किया, उन्होंने कहा कि वे डाॅ. विश्वास के घर गए थे लेकिन वे नहीं मिले। वे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा सतेंद्र जैन को लेकर भ्रष्टाचार के सबूत कुमार विश्वास को देना चाहते थे मगर डाॅ. विश्वास नहीं मिल सके।

इसके बाद कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर ट्विट किया। कपिल मिश्रा  ने लिखा कि  कहां हो भैया आपके घर आये हैं। सभी पुराने साथी हैं दरवाजे बंद क्यों हैं, शीला, असीम और सतेंद्र के लिए अलग अलग कानून हैं। कपिल मिश्रा ने इसके बाद एक ट्विट और लिखा जिसमें कहा कि दरवाजा ऐसे बंद होगा जैसे 

सोनिया और शीला का बंद हुआ था।कुमार विश्वास ने 10 जून को राजस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारी के लिए बातचीत के दौरान कहा था कि आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मूल सिद्धांतों पर लौटेगी, कुमार के इसी बयान को निशाना बनाकर कपिल मिश्रा ने खुद उनसे ही पहले मूल सिद्धांतों पर वापस आ जाने को कहा

कपिल मिश्रा का कहना था कि सतेंद्र जैन के भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी में मौन छा गया है। उन्होंने कहा कि वे अब विधायकों और नेताओं को सबूत देंगे। उनके साथ देंगे। इसके बाद भी यह महत्वपूर्ण होगा कि आखिर कौन सतेंद्र जेन को भ्रष्टाचारी नहीं कहता है।  आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में मूल सिद्धांतों पर वापस लौटेगी। गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करीब 1 करोड़ रूपए सतेेंद्र जैन से लेने का आरोप लगाया था। आरोप लगाए गए थे कि ये रूपए सतेंद्र जैन के एक रिश्तेदार के किसी काम को लेकर लिए गए थे। 

दिल्ली CM आवास के बाहर कपिल ने गाया गाना

कपिल मिश्रा ने अब नकली CNG किट का घोटाला उजागर किया

CM केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले राहुल शर्मा पर जानलेवा हमला

 

Related News